सिटीन्यूज़ नॉउ
जम्मू: अथर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील राणे ने जम्मू-कश्मीर के शहीद जवानों की बेटियों को डिजिटल शिक्षा के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक अभिनव पहल की है। पहल के तहत जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, श्रीनगर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में, शहीद जवानों की बेटियों को आईपैड वितरित किए गए।इस अवसर पर, अथर्व फाउंडेशन ने श्रीनगर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के अधिकारी ग्रुप कैप्टन डॉ. फारूक फरीद नबी और हविलदार श्री राशिद को उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। केसरी टूर्स के चेअरमन शैलेश पाटील भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
अथर्व फाउंडेशन ने इस अभियान के तहत देशभर के विभिन्न राज्यों में अब तक शहीद सैनिकों की बेटियों को 450 से अधिक लैपटॉप/आईपैड वितरित किए हैं। यह पहल शहीद जवानों के बलिदान का सम्मान करते हुए उनके परिवारों, विशेष रूप से बेटियों को, उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए शैक्षणिक सहायता प्रदान करने के अथर्व फाउंडेशन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
इस मौके पर सुनील राणे जो अथर्व युनिव्हर्सिटी, मुंबई के संस्थापक भी है, ने अथर्व युनिव्हर्सिटी मुंबई में प्रत्येक शाखाओं में शहीदों की बेटियों को तथा जम्मू कश्मीर और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति की भी घोषणा की।