पंचकूला। शिक्षक दिवस के सुअवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला पंचकुला द्वारा जिला पंचकुला प्रधान जयपाल दहिया की अध्यक्षता मे सेक्टर 4 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से लगाया गया।
शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 1:30 बजे तक चला। इस अवसर पर इस विद्यालय की शिक्षिका निर्मला देवी को श्रृद्धांजलि भी अर्पित की गई। लगभग दो महीने पहले उनकी अकस्मात मृत्यु हो गई थी।प्रधान जयपाल दहिया ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकुला संध्या छिकारा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ के टीम ने डॉक्टर पुनीत रंधावा की देखरेख में 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर में लगभग 80 लोगों ने ब्लड डोनेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया 26 लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुन्दर साहनी, सत्य भूषण खुराना व मदन नागपाल उपस्थित रहे।
इस कैंप में शालिनी कपूर खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरनी सीमा देवी खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर सेक्टर 19 स्कूल की प्रिंसिपल निर्मल ढुल भी उपस्थित रही व अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया व उन्हें आशीर्वाद दिया। इस कैंप मे सुरेन्द्र पाल शर्मा ने भी 40वीं बार रक्तदान किया।