प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने दिखाई हरी झंडी
सिटीन्यूज़ नॉउ
शिमला। भाजपा शिमला मंडल द्वारा चंबा के लिए राहत कीटों का एक वाहन को रवाना किया गया जिसके अंदर शिमला मंडल से 77 एवं शिमला जिला से कुल 200 किट थी। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल इस रहता वहां को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवर पर भाजपा प्रत्याशी संजय सूद ने कहा कि नगर निगम के महापौर सुरिंदर चौहान आपदा के समय कांग्रेस शासित नगर निगम और अपनी निकम्मी सरकार की कमियों को छुपाने हेतु उल्टी सीधी बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महापौर को भाजपा के सांसदों पर टिप्पणी करने से पहले अपने मुख्यमंत्री और मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड के बारे में सोचना चाहिए था ।
उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम के महापौर को आपदा संबंधित एक श्वेत पत्र लाना चाहिए जिसमें नगर निगम शिमला ने अपने कोष एवं प्रदेश के सरकारी कोष से क्या खर्चा किया उसका पूरा लेखा जोखा हो। केवल मात्र बयानवीर बनकर काम नहीं होगा अपितु धरातल पर काम करके ही काम होगा यह शिमला नगर निगम के महापौर को ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष केशव चौहान, प्रत्याशी संजय सूद, सुरेश भारद्वाज, रवि मेहता, किरण बावा, संजीव, किमी ,शुभ उपस्थित रहे।