सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल मे चल रहे तीन दिवसीय फार्मा टेक एक्सपो मे नालागढ़- बद्दी की विख्यात पैकेजिंग इंडस्ट्री शिवा इंटरनेशनल द्वारा निर्मित प्लास्टिक कंटेनर और कैप्स, विशेष रूप से ड्राई सिरप और आई ड्रॉप बोतल सेट के उत्पादों के बारे मे जानकारी हासिल करने के लिए आगुंतको का जमावाड़ा देखने को मिला।
शिवा इंटरनेशनल के सीईओ राजन चोपड़ा ने सिटीन्यूज़ नॉउ को बताया कि शिवा इंटरनेशनल एक पार्टनरशिप फर्म है। उन्होने कहा कि प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त, नवीनतम प्रौद्योगिकी मशीनें और इनहाउस स्लीविंग सुविधाओं के साथ-साथ स्वयं की लॉजिस्टिक्स सुविधाएं उपलब्ध है।
राजन चोपड़ा ने बताया कि वे पूरे उत्तर भारत और कुछ मध्य भारत राज्यों में सफलतापूर्वक सामग्री की आपूर्ति कर रहे हैं। निकट भविष्य में उनके कई एक्सपेंशन प्लान्स हैं, जिससे दवा उधोग के अधिक बड़े वर्ग तक अपनी पहुंच बनाना उनका लक्ष्य भी है। जानकारी हेतू वेबसाइट 222.ह्यद्धद्ब1ड्डद्बठ्ठह्ल.ष्शद्व पर सम्पर्क किया जा सकता है।