सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। उपभोक्ता ब्रांड बोरोसिल ने चंडीगढ़ में अपने नवीनतम कुकवेयर रेंज का प्रदर्शन किया। सेलिब्रिटी शेफ हरपाल सिंह सोखी ने लाइव कुकिंग डेमो प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में लोगों ने बोरोसिल के ‘स्वस्थ, सरल और आनंदमयी कुकिंग’ के विजऩ को करीब से अनुभव किया।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए शेफ हरपाल सिंह सोखी ने कहा कि चंडीगढ़ और मोहाली के विभिन्न प्रमुख कुकवेयर व क्रॉकरी स्टोर्स पर जाकर उपभोक्ताओं और वितरकों से सीधे संवाद करते हुए उन्हें बोरोसिल के नए कुकवेयर उत्पादों का अनुभव कराया।
शेफ हरपाल ने कहा कि घर पर खाना बनाना मज़ेदार और सेहतमंद होना चाहिए। सही कुकवेयर आपके रोज़मर्रा के भोजन को आसान और बेहतर बना देता है। बोरोसिल के उत्पाद इसी सोच के साथ तैयार किए गए हैं। बोरोसिल की ‘वज्र सेरामिक डाई-कास्ट कुकवेयर’, हार्ड एनोडाइज्ड कुकवेयर और स्टेनलेस स्टील ट्राई-प्लाई रेंज अति आधुनिक है।
बोरोसिल लिमिटेड की वीपी, मार्केटिंग, सुश्री बर्नाली शंकर ने कहा कि चंडीगढ़ में उपभोक्ताओं का शानदार रिस्पॉन्स मिला। हर घर की रसोई में स्वास्थ्य, सुविधा और भरोसे का कुकवेयर उपलब्ध कराने के लिए बोरोसिल अग्रसर है।