सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला / शेल्बी हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा एक नि:शुल्क घुटना, जोड़ एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 27 जून 2025 (शुक्रवार) को पुलिस लाइन, पंचकूला में किया जा रहा है।
इस अवसर की मुख्य अतिथि होंगी श्रीमती सृष्टि गुप्ता (आईपीएस), उपायुक्त पुलिस, पंचकूला, जो इस सराहनीय स्वास्थ्य पहल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी। शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल, मोहाली के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप अग्रवाल,चेयरमैन एवं चीफ कंसल्टेंट – ऑर्थोपेडिक्स व जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, अपनी टीम के साथ मरीजों की नि:शुल्क जांच करेंगे।
घुटनों के दर्द, जोड़ों की समस्याओं और हड्डियों से संबंधित अन्य समस्याओं की विशेषज्ञ जांच की जाएगी। शिविर में निम्नलिखित स्वास्थ्य जांचें भी नि:शुल्क होंगी, बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) टेस्ट , ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर जांचडॉ. अग्रवाल पुलिस कर्मियों को हड्डियों और जोड़ों की देखभाल, फिट रहने के उपाय, एवं इंजरी से बचाव के बारे में भी मार्गदर्शन देंगे।
यह शिविर शेल्बी हॉस्पिटल की सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पुलिस बल जैसे कठिन सेवा क्षेत्रों में कार्यरत कर्मियों के स्वास्थ्य की रक्षा और जागरूकता को बढ़ाना है.