सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। शैल्बी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मे पैंक्रियाटिक कैंसर की जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जिकल सर्जरी करके 75 वर्षीय बुजुर्ग जिन्हे गहरे पीलिया, गंभीर खुजली और महत्वपूर्ण वजन घटने के लक्षणों के साथ पहुचें थे, की जांच मे पैंक्रियास के हेड में कार्सिनोमा की पुष्टि हुई। बुजर्ग मरीज की अत्यधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण सर्जिकल प्रक्रिया पैंक्रियाटोड्यूओडेनेक्टॉमी के साथ ईलाज किया गया।
ज्ञात रहे कि 8 घंटे तक चली इस सर्जरी का सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और जीआई ऑन्को-सर्जरी के डायरेक्टर डॉ. जीआर वर्मा, सीनियर कंसल्टेंट जीआई सर्जरी डॉ. पंकज भल्ला और सीनियर एनेस्थेटिस्ट डॉ. नवनीत कुमार ने बिना किसी जटिलता के सफलतापूर्वक ईलाज किया।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए डॉ. जी.आर. वर्मा ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष करीब 14.5 लाख नए कैंसर के मामले दर्ज किए जाते हैं, जिनमें लगभग 18-20 प्रतिशत मरीज गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर से पीडि़त होते हैं। हालांकि पैंक्रियाटिक ट्यूमर के मामले सबसे कम होते हैं। आमतौर पर वंशानुगत प्रवृत्ति, क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस, मधुमेह, धूम्रपान और आनुवंशिक उत्परिवर्तन जैसे कारक पैंक्रियाटिक कैंसर का कारण बनते हैं।
पैंक्रियाटिक ट्यूमर के लक्षणों के बारे में पूछे जाने पर डॉ. वर्मा ने बताया कि आमतौर पर भूख न लगना, वजन कम होना, नई शुरुआत वाली मधुमेह, पीलिया, खुजली और पेट में दर्द शामिल हैं।
शेल्बी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सावधानीपूर्वक सर्जिकल तकनीक, मजबूत अंतर-विभागीय समन्वय, अत्याधुनिक आईसीयू और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल के लिए जाना जाता है।