सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली: हृदय रोगों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और हार्ट इमरजेंसी के दौरान समय पर सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शैल्बी हॉस्पिटल मोहाली ने बुधवार को एक समर्पित कार्डिएक हेल्पलाइन की शुरुआत की और साथ ही कार्डिएक केयर कैंप का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य हृदय रोगों की समय रहते पहचान, त्वरित उपचार और रोकथाम को बढ़ावा देना है।
इस नई कार्डिएक हेल्पलाइन और हार्ट केयर कैंप का उद्घाटन डेराबस्सी के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों को समय पर इलाज से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं और हृदय रोगों से होने वाली मौतों को कम करने में सहायक सिद्ध होंगी।
कार्डिएक हेल्पलाइन को एक सिंगल-विंडो, रैपिड रिस्पॉन्स सुविधा के रूप में शुरू किया गया है, जो हार्ट अटैक या अन्य हृदय संबंधी आपात स्थितियों में तुरंत मार्गदर्शन प्रदान करेगी। यह सेवा मरीजों और अस्पताल की विशेषज्ञ कार्डिएक टीम के बीच त्वरित समन्वय सुनिश्चित करेगी, जिससे कीमती समय बचाया जा सके।
इस अवसर पर डॉ. संदीप सिंह राणा, डायरेक्टर, कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), ने कहा कि हार्ट इमरजेंसी में समय पर चिकित्सा सहायता जीवन रक्षक साबित होती है। उन्होंने लोगों को नियमित व्यायाम, कम नमक वाला संतुलित आहार, तनाव नियंत्रण और धूम्रपान से दूरी जैसी हृदय-स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह भी दी और नियमित स्वास्थ्य जांच को अत्यंत आवश्यक बताया।
इस पहल के माध्यम से शैल्बी हॉस्पिटल मोहाली ने उन्नत चिकित्सा विशेषज्ञता, आपातकालीन तैयारी और सामुदायिक जागरूकता को जोड़ते हुए अपनी व्यापक कार्डिएक सेवाओं को और मजबूत किया है।

