Wednesday, October 15, 2025
HomeBusinessLifestyleशॉपर्स स्टॉप ने हिमांशी खुराना के साथ चंडीगढ़ में लॉन्च किया दिवाली...

शॉपर्स स्टॉप ने हिमांशी खुराना के साथ चंडीगढ़ में लॉन्च किया दिवाली कलेक्शन

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़: भारत का प्रमुख फैशन, ब्यूटी और गिफ्टिंग डेस्टिनेशन शॉपर्स स्टॉप ने चंडीगढ़ के एलेन्टे मॉल में अपने नए दिवाली कलेक्शन का भव्य शुभारंभ। इस खास मौके पर मशहूर अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने शिरकत कर ग्राहकों से मुलाक़ात की, जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया।त्योहारी माहौल से सजे स्टोर में रोशनी, रंगों और सजावट का सुंदर संगम देखने को मिला।

शॉपर्स स्टॉप के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, कविंद्र मिश्रा ने कहा: “शॉपर्स स्टॉप हमेशा से त्योहारों की खरीदारी और गिफ्टिंग के लिए ग्राहकों की पहली पसंद रहा है। इस साल का दिवाली कलेक्शन बेहतरीन फैशन, प्रीमियम ब्रांड्स और खूबसूरत गिफ्टिंग विकल्पों को जोड़कर पेश किया गया है। हमें बेहद खुशी है कि हिमांशी खुराना ने चंडीगढ़ स्टोर में इस कलेक्शन का अनावरण किया और इस मौके को और खास बनाया।”

हिमांशी खुराना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा:*”दिवाली खुशी और एकजुटता का प्रतीक है। शॉपर्स स्टॉप में आकर सचमुच एक उत्सव जैसा अनुभव हुआ। उनका ‘गिफ्ट्स ऑफ़ लव’ कलेक्शन परंपरा और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल है। यहां कपड़े, घड़ियां, सनग्लासेस, परफ्यूम, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हैंडबैग और फुटवियर—सब कुछ एक जगह खूबसूरती से सजाया गया है, जो इसे त्योहार की शॉपिंग का बेस्ट डेस्टिनेशन बनाता है।

शॉपर्स स्टॉप के 500+ प्रीमियम ब्रांड्स और 1,20,000+ स्टाइल्स ग्राहकों को त्योहार की हर ज़रूरत पूरी करने का भरोसा दिलाते हैं। शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड के बारे में:*साल 1991 में स्थापित शॉपर्स स्टॉप आज भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद फैशन व लाइफ़स्टाइल रिटेलर्स में से एक है। देशभर में इसके 114 डिपार्टमेंट स्टोर्स, 82 ब्यूटी स्टोर्स, 10 होम कॉन्सेप्ट स्टोर्स और 20 एयरपोर्ट स्टोर्स मौजूद हैं।

शॉपर्स स्टॉप 800 से ज्यादा प्रमुख ब्रांड्स के फैशन, ब्यूटी, एक्सेसरीज़ और होम डेकोर प्रोडक्ट्स पेश करता है। ब्रांड का लॉयल्टी प्रोग्राम ‘फर्स्ट सिटिज़न’ और पर्सनल शॉपर सर्विस ग्राहकों को एक अनोखा और सुविधाजनक शॉपिंग अनुभव देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments