सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। गत दिवस प्रमुख फैशन, ब्यूटी और गिफ्टिंग डेस्टिनेशन शॉपर्स स्टॉप मे दिवाली कलेक्शन का शुभारंभ करने के लिए अभिनेत्री हिमांशी खुराना सिटी ब्यूटीफुल मे पहुंची। हिमांशी खुराना ने कहा कि “दिवाली खुशी और एकजुटता का प्रतीक है।
शॉपर्स स्टॉप में आकर सचमुच एक उत्सव जैसा अनुभव हो रहा है। उन्होने कहा कि दिवाली शॉपिंग को खास बनाने हेतू स्टोर मे फेस्टिव वियर, ज्वेलरी, स्टाइलिश एक्सेसरीज़, फुटवियर, हैंडबैग, परफ्यूम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स शामिल किए गए है। उनका ‘गिफ्ट्स ऑफ़ लव’ कलेक्शन परंपरा और मॉडर्न स्टाइल का शानदार मेल है।
मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ कविंद्र मिश्रा ने कहा कि शॉपर्स स्टॉप हमेशा से त्योहारों की खरीदारी और गिफ्टिंग के लिए ग्राहकों की पहली पसंद रहा है। ज्ञात रहे कि मौजूद ग्राहकों और फैंस ने भी हिमांशी खुराना से मुलाकात की।