सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। श्री आरती बाई जी शाहापुरकर ने बताया कि कृष्ण महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ आज मंदिर मे भजन संध्या सायं 6 बजे से रात 8 बजे तक भजन पूजा-प्रसाद, वंदन-प्रवचन एवं पंचवतार उपहार एवं छप्पन भोग का कार्यक्रम मंदिर परिसर मे हुआ । श्री कृष्णा मन्दिर, सेक्टर 33 सी द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
कृष्ण महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम भजन संध्या 15 अगस्त समय शाम 6 बजे से 8 बजे तक प्रसिद्ध भजन गायककार मधु एवं अर्पिता राम की कमली, चितौड़गढ़ द्वारा प्रस्तुत की जायेगी और कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम 16 अगस्त को शाम 8 बजे से रात्रि 1 बजे तक गायक सुखविंदर एवं रोहित द्वारा कृष्ण भजन गायन किया जाएगा।