सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: – ओम महादेव कांवड़ सेवा दल, चंडीगढ़ द्वारा श्री केदारनाथ धाम में 2 जून से 2 जुलाई तक आयोजित होने वाले विशाल भंडारे के लिए सेक्टर 45 की न्यू एकता मार्किट व केशोराम कॉम्प्लेक्स के समस्त दुकानदारों व स्थानीय सहयोगियों ने एकजुट होकर सेवा दल को राशन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर चंड़ीगढ़ केंद्रीय रामलीला महासभा व न्यू एकता मार्किट के चैयरमैन समाज सेवी भूपिंदर शर्मा तथा केशोराम कॉम्प्लेक्स के प्रेसिडेंट बलजिंदर सिंह गुजराल, न्यू एकता मार्किट के प्रेसिडेंट भारत भूषण कपिला, शोभा राम, प्रशांत शर्मा, डी एन तिवारी, सुशील जैन तथा ओम महादेव कांवड़ सेवा दल के प्रेसिडेंट गौरव श्रीवास्तव; वाईस प्रेसिडेंट सोनू गर्ग; कैशियर भूषण गुलाटी व अन्य दुकानदार उपस्थित थे।
इस अवसर पर भूपिंदर शर्मा ने इस पुण्य कार्य हेतु आर्थिक सहयोग का चेक भेंट किया। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ जैसे पवित्र धाम में भंडारे का आयोजन एक अत्यंत पुण्य कार्य है। अन्न सेवा सबसे श्रेष्ठ सेवा मानी जाती है। हमारी संस्कृति में कहा गया है कि ‘अन्नदान महादान’ होता है। यह सिर्फ सेवा नहीं, आत्मिक संतोष और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है।
उन्होंने शहरवासियों, व्यापारियों और युवाओं से अपील की कि वे ऐसे सेवाभावी आयोजनों में न सिर्फ आर्थिक रूप से, बल्कि समय और श्रम से भी योगदान दें। यही हमारी सनातन परंपरा की असली पहचान है।सेवा दल के पदाधिकारियों ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह भंडारा एक महीने तक लगातार चलेगा और हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।