सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। आज का दिन उत्तम संयम धर्म को समर्पित रहा।प्रातःकाल कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल अभिषेक एवं पूजन से हुआ। आज के अभिषेक का सौभग्य अलोक जैन, रोपड़ को प्राप्त हुआ , द्वितीय शांति धारा राजीव जैन सेक्टर 45,,योगेश जैन एवं जैन युवा ग्रुप ने की ।
तत्पश्चात दशलक्षण विधान हुआ जिसमें सोधरमेंद्र प्रमोद जैन सेक्टर 20, यज्ञनायक अशोक जैन हैल्लो माजरा और कुबेर इंद्र अमित जैन सेक्टर 29 रहे. विधान का समापन प्रातः 11 बजे हुआ, जिसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से सात्विक भोजन ग्रहण किया।
अध्यक्ष श्री धर्म बहादुर जैन ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए पुरे समाज का धन्यवाद किया एवं सबको देश लक्षण धर्म अपने जीवन में अपनाने का आवाहन किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी की और से आदर्श जैन, संत कुमार जैन , राज बहादुर सिंह जैन , नीरज जैन शरद जैन, इन्दरमल जैन , एवं रमेश जैन उपस्थित रहे।