Thursday, October 16, 2025
HomeSocial Workश्री दिगम्बर जैन सोसायटी के मैमोग्राफी एवं चिकित्सा जांच शिविर का 250...

श्री दिगम्बर जैन सोसायटी के मैमोग्राफी एवं चिकित्सा जांच शिविर का 250 लोगों ने लाभ उठाया

सिटीन्यूज़ नॉउ, चण्डीगढ़। श्री दिगम्बर जैन सोसायटी, चण्डीगढ़ द्वारा इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ चैप्टर के सहयोग से एक निःशुल्क मैमोग्राफी एवं चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में सोहाना हॉस्पिटल, मोहाली की टीम द्वारा महिलाओं के लिए मुफ़्त मैमोग्राफी जांच की गई। साथ ही, अपोलो हॉस्पिटल, चण्डीगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सामान्य चिकित्सा परामर्श एवं स्त्री रोग परामर्श (गायनकोलॉजी कंसल्टेशन) प्रदान किया गया।

शिविर का उद्घाटन एडवोकेट दीपक जैन (इनकम टैक्स ) द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में 50 लोगों ने मैमोग्राफी और 200 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया। इनर व्हील क्लब की और से उर्वशी जैन एवं यशिका जैन ने कार्यक्रम का संयोजन किया।

सोसायटी की समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रहे जिनमें अध्यक्ष धर्मबहादुर जैन, उपाध्यक्ष एडवोकेट आदर्श जैन, सचिव संत कुमार जैन, कोषाध्यक्ष राज बहादुर जैन, संयुक्त सचिव शरद जैन, डॉक्टर आशीष जैन, रमेश जैन, करुण जैन, इन्दर मल जैन, विजय जैन, निखिल जैन एवं अन्य उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने ऐसे सामाजिक और सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments