Tuesday, September 2, 2025
HomeNewsश्री राधा अष्टमी के अवसर पर युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 45...

श्री राधा अष्टमी के अवसर पर युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 45 मे बड़ी धूम धाम के साथ मनाया और झूम उठा सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। श्री राधा अष्टमी के अवसर पर आर बी युवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा सेक्टर 45 चंडीगढ़ में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्री राधा बल्लभ भागवत सेवा ट्रस्ट, श्री राधा बल्लभ महिला संकीर्तन मंडल एवं आर बी युवा शक्ति फाउंडेशन, जिसके संस्थापक श्री विजय शास्त्री ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी और राधा बल्लभ जी की पूजा के साथ की। बच्चों द्वारा राधा जी के भजनों पर पर नृत्य प्रस्तुत किए गए उसके बाद शास्त्री जी द्वारा राधा जी की दिव्य कथा एवं भजन संध्या से सभी श्रोता झूम उठे।

कार्यक्रम के बारे में पार्षद गुरुप्रीत सिंह गाबी , परीक्षित राणा, समाज सेवी पूनम कोठारी ,एडवोकेट कृष्ण गोपाल, सहजपाल उपस्थित हुए। आर बी युवा शक्ति फंडेशन के सदस्य,वंदना शर्मा,पिंकी कश्यप,मोनिशा भट्ट,मनीषा पटियाल,सोनिया,वर्षा पाल,प्रियंका कपूर, किरण पोखरियाल,रितु सोनी,नेहा रावत,प्रीति जायसवाल,अर्चना,सावित्री, ज्योति पटियाल,वंदना लखोटिया,किरण माहेश्वरी,रजनी,विनीता,प्रेमा देवी, रेखा,खुशबू पुष्पाकर,सपना राणा,शर्मिला, कशिश,किरण चोपड़ा, किरण राजपूत,मंजू,रेणु झांझी,मीरा शर्मा, अनीता कनोजिया,आरती शर्मा,सरोज नौटियाल,कविता कादियान,पूनम,शिवानी वशिष्ठ, रिंकी और ट्रस्ट एवं महिला संकीर्तन मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

आयोजको ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरेश कपूर, आशीष शर्मा ,महेश कालरा, नरेश गोयल, भारत भूषण भाटिया ,विक्की,समस्त 9 नंबर ब्लॉक, विशाल गोयल , इंस्पेक्टर नीरज सरना, अजय कश्यप और सोनू का धन्यवाद किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments