सिटीन्यूज़ नॉउ, पंचकूला । नवरात्रों के पावन अवसर की शुरुआत पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने अपने 158वें ‘अन्न भंडारे ‘ का आयोजन किया। यह आयोजन पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 में फाउंडेशन के संस्थापक एवं पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने नवरात्रों में अन्न भंडारा लगाने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नवरात्रों के पावन अवसर पर अन्न भंडारा आयोजित करना न केवल पुण्य का काम है, बल्कि यह समाज में सेवा और परोपकार की भावना को भी प्रबल करता है।
ऐसे आयोजन न सिर्फ जरूरतमंदों को खाद्य सहायता प्रदान करते हैं, बल्कि समाज में एकता, भाईचारे और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं। अन्न दान को सर्वोत्तम दान माना गया है, और इस तरह के प्रयासों से हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए एक बेहतर समाज की ओर बढ़ते हैं। उन्होंने आगे कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य लगातार ऐसे कार्यों के माध्यम से समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है । कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे। इनमे ख़ासतौर से सुशांत, नीतू,सुखपाल सिंह, सुरेश जांगड़ा ने सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।