सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकूला । मानव स्वास्थ्य को समर्पित श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला इन दिनों जरूरतमंद लोगों के आंखों के निशुल्क ऑपरेशन करवा रहा है। ट्रस्ट के सेवादार राकेश बंसल ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के ,ऑपरेशन के दौरान होने वाले सभी प्रकार के खर्च, दवाइयां एवं चश्मे ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क दिए जा रहे हैं। ट्रस्ट की तरफ से लगाया जा रहे निशुल्क कैंप में सैकड़ो लोग लाभ उठा रहे है।
राकेश बंसल ने सिटीन्यूज़ नॉउ को बताया कि अगर कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अपने आंखों का ऑपरेशन करवाना चाहता है तो वह पंचकूला सेक्टर 14 एससीओ नंबर 133 , श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला मैं आकर करवा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि आंखों का ऑपरेशन करने से पहले विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीज की जांच की जाएगी उसके बाद आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। गौरतलब है कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में ओपीडी मात्रा 11 रुपए एवं एक दिन की दवाई ₹11 में दी जाती है।
इस ट्रस्ट में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, खून से संबंधित सभी प्रकार के टेस्ट बाजार से बहुत ही कम दरों में किया जा रहे हैं। ट्रस्ट की इस सेवा का हजारों की संख्या में मरीज लाभ उठा रहे हैं।