सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चंडीगढ में एक सप्ताह तक हुई कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ जी महाराज के द्वारा की जा रही थी । आज प्राचीन मंदिर श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ऐ चल रही कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ जी महाराज ने कथा के समापन के दिन भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं ओर बारे में बहुत ही विस्तृत रूप से बताया ओर किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने संसार मे रहते हुए हमें अपना जीवन को व्यतीत करना है ।
हमें किस प्रकार दुःख सुख जीवन में आते हैं और भगवान श्रीकृष्ण उन दिनों में हमें धैर्य और संयम बनाए रखना चाहिए और संसारिक जीवन के बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया कि जो भक्त भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति में लीन रहते है। वो भगवान को अवश्य ही पा लेता है प्रवचन सुनने के लिए ट्राई सिटी के भक्त रोजाना मंदिर में पहुंच रहे हैं। मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम मे बहुत ही सुन्दर व्यवस्था की हुई है।
आज कथा का अंतिम दिन है रविवार दिनांक 14.9.2025 को सुबह कथा का समापन सम्पूर्ण हवन यज्ञ एवं उसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, हिन्दू महासभा के सदस्यों, मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों एवं मंदिर महिला मंडल कमेटी की सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।