सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के तहत सोमवार को सेक्टर-44 स्थित लेबर चौक पर निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भाजपा चंडीगढ़ मेडिकल सेल द्वारा कंस्ट्रक्शन वर्कर लेबर यूनियन, सेक्टर-44 के सहयोग से लगाया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश सहप्रभारी संजय टंडन ने भी उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। संजय टंडन ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का मूल मंत्र सेवा है। गरीब और जरूरतमंद तक सुविधाएं पहुँचाना ही उनके जीवन का उद्देश्य रहा है।
उन्होंने आगे कहा, “चंडीगढ़ भाजपा मेडिकल सेल द्वारा लगाया गया यह स्वास्थ्य शिविर वाकई एक सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजन न केवल मजदूर वर्ग को राहत देते हैं, बल्कि समाज में सेवा की भावना को भी मजबूत करते हैं। संजय टंडन ने इस अवसर पर मेडिकल सेल के सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।