Sunday, August 3, 2025
HomeNewsसंपत्ति कर जमा कराने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाया...

संपत्ति कर जमा कराने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई तक बढ़ाया जाए : सीबीएम

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ के व्यापारियों की शीर्ष संस्था चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के अध्यक्ष संजीव चड्ढा ने चण्डीगढ़ नगर निगम, चण्डीगढ़ प्रशासन और सत्ताधारी पार्टी से अपील की है कि संपत्ति कर जमा कराने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई 2025 तक बढ़ाया जाए।

उन्होंने मांग की है कि यह बढ़ोतरी उन सभी रियायतों के लागू होने के बाद की जाए जो संपत्ति कर दरों और कचरा संग्रहण दरों को लेकर अधिसूचित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसके बाद केंद्रीय बलों की कार्रवाई के चलते बाजारों में अस्थिरता रही। साथ ही संपत्ति कर की दरों में बार-बार बदलाव और दुकानदारों के विरोध के चलते कई बार गलत बिल जारी हुए, जिससे कर जमा करने में देरी हुई।

अधिकांश बाजारों में कचरा शुल्क भी गलत तरीके से जोड़ा गया है, जिसे अब तक पूरी तरह ठीक नहीं किया गया है। ऐसे में दुकानदार केवल संशोधित बिल ही जमा करना चाहते हैं। व्यापारी बिलों को ठीक करवाने और तय समय सीमा में संपत्ति कर भरने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। इसलिए उन्हें नियमों का पालन करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है।

दिवाकर सहूंजा, उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता, सीबीएम ने भी अपील की कि चंडीगढ़ प्रशासन को दिल्ली सरकार के उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए, जहां खासकर वाणिज्यिक क्षेत्रों के लिए संपत्ति कर और कचरा कर दरों में बड़ी राहत की घोषणा की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments