सप्तसिंधु फोरम द्वारा निवेदिता ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / सप्तसिंधु फोरम एवं निवेदिता ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सप्तसिंधु यूथ कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन होटल माउंट व्यू, चंडीगढ़ में किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में देश-विदेश की अनेक प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की और युवाओं को प्रेरणा व मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शौर्य डोवाल, प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं रणनीतिकार तथा निदेशक, इंडिया फाउंडेशन थे। मुख्य वक्ता के रूप में श्री प्रदीप जोशी, प्रसिद्ध विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने युवाओं को संबोधित किया। श्री निर्मलजीत सिंह कलसी (आईएएस सेवानिवृत्त), मेजर जनरल (से.नि.) हरपाल सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नंदा तथा कनाडा के मांकटन से विधायक सुश्री तानिया सोढ़ी कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।
सप्तसिंधु फोरम के संस्थापक डॉ. वरिंदर गर्ग ने सप्तसिंधु अभियान की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य से युवाओं को परिचित करवाया। मेजर जनरल हरपाल सिंह ने युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। श्री निर्मलजीत सिंह कलसी ने सप्तसिंधु की दस हज़ार वर्षों की गौरवशाली यात्रा से लेकर आधुनिक पंजाब तक की यात्रा को अत्यंत रोचक व तथ्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री शौर्य डोवाल ने वैश्विक, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय अर्थव्यवस्था पर विस्तृत जानकारी देते हुए युवाओं को उभरती तकनीकों में दक्षता विकसित करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पंजाब एवं ट्राईसिटी के 12 सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव व सफलता के सूत्र साझा किए। लेफ्टिनेंट जनरल जे.एस. नंदा ने इन युवाओं की सफलता की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। सप्तसिंधु अवार्ड से सम्मानित प्रमुख हस्तियों में शामिल रहे: दीपक ठाकुर, कप्तान, भारतीय हॉकी टीम, श्री उमंग जिंदल, श्री मनु गुप्ता, श्री तेजिंदर गर्ग, अधिवक्ता गगन प्रदीप सिंह बल, पुनीत भंडारी, अधिवक्ता मोहित भारद्वाज व एकमजोत सिंह, गुरमीत सिंह नोफल व यादविंदर सिंह । वहीं प्रेरणास्रोत उद्यमियों में प्रमुख नाम रहे: मृणाल तायल, करण शांडिल्य व पियूष बंसल, साक्षी वर्मा, डॉ. हरप्रीत सिंह, नैना भंडारी, बंटू सिंह, राणा रणजीत सिंह ढिल्लों, अनुभव जैन, रजनी शर्मा, हरप्रीत सिंह एवं मुस्कान इंदर कौर।
इस अवसर पर पंजाब भर से लगभग 160 प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। उपस्थितजनों ने ऐसी आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने पर बल दिया, जिससे युवाओं को प्रेरणा एवं दिशा मिल सके। श्री विवेक थापर ने कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन किया।