सिटीन्यूज़ नॉउ
पंचकुला । पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष एवं जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला के जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने पंचकूला से विधायक चंद्रमोहन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जैसे सफेद मोर कभी कभार दिखाई पड़ता है कुछ इस तरीके से पंचकूला के विधायक भी कभी कभार दिखाई पड़ते हैं ।
आज पंचकूला के नागरिकों ने बहुत दिनों के बाद विधायक के दर्शन बिल्कुल उसी तरीके से किये जैसे मानसून के बाद में सफेद मोर निकल कर आता है । उन्होंने कहा कि उम्मीद है विधायक चंद्रमोहन पंचकूला में अब लोगों की तकलीफों एवं परशानियों का हल निकालने को लेकर गम्भीर होकर अपना फर्ज निभाने का काम करेंगे ।