सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। समाजसेवी एवं स्टेट अवार्डी हरमेल कुहाड़ी, जो फिजिकली हैंडीकैप्ड एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के महासचिव भी हैं, को उनकी सेवाओं के लिए आईटीआई एम्प्लाइज यूनियन, सेक्टर 28 द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान यूनियन की ओर से आईटीआई, सेक्टर 28 के प्रिंसिपल सी. अरुण कुमार ने प्रदान किया।
यूनियन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह व महासचिव चांदी प्रसाद यादव ने बताया कि हरमेल कुहाड़ी ने सरकार से विकलांगों के लिए बैकलॉग व प्रमोशन कोटा पूरा करवाया व कर्मचारियों की पेंशन में भी उन्होंने वृद्धि करवाने में उनका पूरा योगदान रहा। इस अवसर पर यूनियन के संयुक्त सचिव सरदार वरिंदर सिंह व कर्मचारी रूप चंद आदि भी मौजूद रहे।