सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़ : प्राचीन श्री गुग्गा माड़ी मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, से 20-सी, चण्डीगढ़ में माता बगुलामुखी जन्मोत्सव के उपलक्ष में शत्रु नाश, न्यायालय में विजय प्राप्ति, स्वास्थ्य लाभ एवं सर्व मनोकामनाओं की सिद्धि के लिए बगुलामुखी यज्ञ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम आज सुबह श्री माता बगुलामुखी जी का अभिषेक किया गया। तत्पश्चात अखण्ड हवन के बाद नवीन पीताम्बरी वस्त्र धारण कार्यक्रम किया गया। रात्रि में पूर्णाहुति एवं भव्य सामूहिक आरती उपरान्त अटूट भंडारा बरताया गया। मंदिर कमेटी के पदाधिकारी शिव मौर्य ने बताया कि मंदिर में आज सुबह से लेकर देर रात तक सारा दिन भक्तों का तांता लगा रहा।