Saturday, July 26, 2025
HomeNewsसहकार भारती चंडीगढ़ की प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

सहकार भारती चंडीगढ़ की प्रांतीय कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़ / सहकार भारती चंडीगढ़ की प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आज नई टीम की घोषणा की गई। यह घोषणा प्रांतीय महामंत्री श्री नीरज मक्कड़ जी ने अध्यक्ष श्री लक्ष्मण रावत जी से विचार-विमर्श के उपरांत की। घोषणा के अनुसार, नवनियुक्त पदाधिकारियों में संदीप चावला एवं श्रीमती रोज़ी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

प्रांतीय सचिव के रूप में पूजा नैयर, कौशल कुमार एवं अंकित जैन की नियुक्ति हुई है। संगठन प्रमुख दर्शन गांधी तथा सह संगठन प्रमुख कुलदीप होंगे। विद्यनंद को कोषाध्यक्ष, श्रीमती पूनम जाखड़ भांबू को महिला प्रमुख, राघव शर्मा को प्रकोष्ठ प्रमुख, मेजर सोनिया को एस.एस.जी. प्रमुख और राजीव कवात्रा को संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। महामंत्री नीरज मक्कड़ ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आह्वान किया कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।सहकार भारती का उद्देश्य है कि स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भरता, सहभागिता और समृद्धि को बढ़ावा दिया जाए।

इस दिशा में नई टीम स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं का निर्माण करेगी, बाजार सर्वेक्षण का संचालन करेगी तथा वर्तमान सहकारी मॉडलों का अध्ययन एवं मूल्यांकन करेगी। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सहकारी समितियों की स्थापना की जाएगी। युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण वर्ग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और स्वयं सहायता समूहों को सशक्त करते हुए उन्हें सहकारी ढांचे से जोड़ा जाएगा।

सहकार भारती का उद्देश्य है कि यह टीम अपने समर्पण, नेतृत्व और सहयोग से चंडीगढ़ को सहकारिता के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल बनाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments