Thursday, August 7, 2025
HomeNewsसांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने पीजीआई स्थित श्री गुरु रविदास भवन में की...

सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने पीजीआई स्थित श्री गुरु रविदास भवन में की संगत से मुलाकात

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : बुधवार को नगीना लोकसभा सीट से सांसद और संसदीय एससी/एसटी कमेटी के सदस्य चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने सेक्टर-12 पीजीआई कैंपस स्थित श्री गुरु रविदास भवन में पहुंचकर संगत के साथ मुलाकात की और गुरु रविदास जी के चरणों में नमन कर आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लिया।

चंद्रशेखर आज़ाद रावण भीम आर्मी के प्रमुख और सह-संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और अन्य सामाजिक क्रांतिकारियों के विचारों को आत्मसात करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समानता, शिक्षा और संघर्ष ही हमारे समाज को आत्मनिर्भर और न्यायोचित बना सकते हैं। हमें मिलकर समाज में बराबरी और भाईचारे का वातावरण बनाना है।

इस मौके पर संगठन और समुदाय के प्रमुख पदाधिकारी श्री गुरु रविदास सभा सेक्टर-12 के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें एडवोकेट सीएल पवार (चीफ़ लीगल एडवाइजर), ऋषिपाल (प्रधान), रामचंद्र (महासचिव), अमन वालिया (संयुक्त सचिव), सरदार निर्मल सिंह, तरसेम लाल (केयरटेकर) एवं मंथन जोरिया उर्फ रॉकी आदि के साथ साथ पीजीआई के डॉक्टर, टेक्निकल स्टाफ, सिक्योरिटी डिपार्टमेंट और विभिन्न अंबेडकरवादी संगठनों के पदाधिकारीगण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सांसद चंद्रशेखर ने उपस्थित लोगों को आह्वान किया कि वे समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और आने वाली पीढ़ियों को शिक्षित एवं जागरूक बनाएं। उन्होंने युवा वर्ग से कहा कि वे सामाजिक अन्याय के विरुद्ध संवैधानिक तरीके से संघर्ष करें और आत्मगौरव के साथ जीवन जिएं।इस अवसर को संगत ने सामाजिक चेतना और समरसता का सशक्त क्षण बताया, और उम्मीद जताई कि सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के विचार प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments