सिटीन्यूज़ नॉउ
अमृतसर/ पद्मश्री डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी, सांसद (राज्यसभा) ने इस बार दिवाली का त्योहार चक औल, अजनाला (ब्लॉक) के बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच मनाया। उन्होंने कहा की इस बार मैंने अपने घर की रोशनी छोड़कर उन घरों में दीये जलाए, जिनके सपने बाढ़ ने छीन लिए। उनकी पीड़ा हमारी अपनी है।
उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर जट्टां, नंगल सोहल और धर्मकोट जैसे गांवों में प्रभावित परिवारों को राहत किटें, आवश्यक घरेलू सामान और पुनर्निर्माण सहायता प्रदान की थी। उनके प्रयासों से कई परिवारों को फिर से अपने घर बसाने की उम्मीद मिली।इस दिवाली, डॉ. साहनी ने इन गांवों का दोबारा दौरा कर परिवारों को मिठाइयाँ, उपहार और शुभकामनाएं भेंट कीं।
उन्होंने कहा कि दिवाली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि उम्मीद और एकता का प्रतीक है। उन्होंने संदेश दिया कि “पंजाब अपने लोगों को कभी अकेला नहीं छोड़ता, मुश्किल समय में हम सबको मिलकर एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए।