सिटीन्यूज नॉउ/सहगल सुशील/सिंह परमदीप
कुछ कहानियाँ कभी पूरी नहीं सुनाई जातीं, कुछ भावनाओं को कभी शब्द नहीं मिल पाते, और कुछ गानों में वो ताकत होती है, जो अनकही बातों को भी कह देते हैं। कव्वाली संगीत के दिग्गज, सागर भाटिया ने अपने नए गाने, ‘‘राजदारियाँ’’ में ऐसी ही एक लाजवाब मिसाल पेश की है। दिल में उतर जाने वाला यह भावुक गीत प्रेम, विरह, और हमारे दिलों में छिपे हुए राजों की हृदयस्पर्शी कहानी सुनाता है।
इस गीत के बोल गिनी दीवान ने लिखे हैं। इसे गौरव चटर्जी ने कंपोज़ किया है, तथा गीत को अपनी आवाज़ सागर भाटिया ने दी है। यह ट्रैक प्रतिभाशाली निर्देशक राज मेहता के निर्देशन में बना है, जो जुग जुग जियो में अपने काम के लिए मशहूर हैं। उनकी इस रचना में यूट्यूबर और अभिनेत्री, प्राजक्ता कोली और तारुक रैना के आकर्षक व्यक्तित्व ने जान फूंक दी है। उन्होंने मिलकर झिझक और नाजुक भावनाओं में लिपटे प्यार की सच्ची तस्वीर पेश की है। उनके विस्तृत चित्रण और राज मेहता के माहिर निर्देशन ने इस गाने की भावनात्मक गहराई को बखूबी पर्दे पर उतारा है, जिससे प्यार और नाजुकता के विषय उभरकर सामने आए हैं।
सिटीन्यूज नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए गायक-लेखक सागर भाटिया ने बताया कि राजदारियाँ में लोग अपनी खुद की कहानी को महसूस करेंगे। अभिनेत्री, प्राजक्ता कोली ने कहा कि राजदारियाँ एक शुद्ध, खूबसूरत और दिल में उतर जाने वाली हकीकत है। जबकि तारुक रैना ने राजदारियाँ में सागर के संगीत को काबिले-तारीफ बताया।