Friday, October 17, 2025
HomeEntertainmentसारंग सिकंदर का एआई अधारित गीत ‘मी एंड हर’ पिता सरदूल...

सारंग सिकंदर का एआई अधारित गीत ‘मी एंड हर’ पिता सरदूल सिंकदर को समर्पित

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। प्रख्यात पंजाबी गायक सरदूल सिंकदर उनके गायक और संगीतकार बेटे सारंग सिकंदर ने अपने जन्मदिन पर एआई आधारित गीत – ‘मी एंड हर’ के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। ज्ञात रहे कि एआई जैसी नवीनतम तकनीक द्वारा पारिवारिक प्रेम और संगीत के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया गया है।

इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका उनकी मां अमर नूरी मौजूद रहीं।पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एआई के नए एक्सपेरिमेंट के साथ इस गीत “मी एंड हर” को सांरग ने खुद लिखा, प्रोड्यूस और अपनी आवाज़ दी है। उन्होंनें कहा कि यह गीत उनके लिये अपने पिता से जुड़े रहने का एक माध्यम है।

सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए बताया कि संगीत पुश्तों से उनकी रगों में बसता रहा है। पिता गायक रहे जबकि दादा मस्ताना पटियाला घराने के एक प्रसिद्ध तबला वादक रहे जिन्हे तबले में बांस की छड़ियों के इस्तेमाल का आगाज़ करने के लिए जाने जाते हैं। गीत के वीडियो में जर्मन मूल की फारसी अभिनेत्री दिलबर आर्या ने किरदार निभाया है।

वीडियो को दुबई और भारत के कई खूबसूरत स्थानों में शूट किया गया है। यह गीत रोमांटिक कहानी पर आधारित है जो कि एआई के माध्यम से आधुनिक शैली के साथ खूबसूरती से मिलाती है।

सारंग के छोटे भाई अलाप सिकंदर ने गाने में गिटार बजाने के साथ साथ मिक्सिंग और मास्टरिंग का काम किया है। वीडियो की परिकल्पना रोबिन कलसी की है जबकि वीडियो का एनीमेशन और वीएफएक्स सिमर वीएफएक्स ने की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments