Saturday, March 15, 2025
HomeBusinessExibitionसिटी ब्यूटीफुल में चार-दिवसीय आर्कएक्स प्रदर्शनी का हुआ आगाज़

सिटी ब्यूटीफुल में चार-दिवसीय आर्कएक्स प्रदर्शनी का हुआ आगाज़

प्रदर्शनी में दिखे इंटीरियर व बिल्डिंग मैटीरियल के नवीनतम उत्पाद


परमदीप सिंह/सुशील सहगल
चंडीगढ़ (सिटी न्यूज़)। शुक्रवार को सिटी ब्यूटीफुल में चार-दिवसीय आर्कएक्स प्रदर्शनी का आगाज़ हुआ। इंटीरियर, एक्सटीरियर और बिल्डिंग मैटिरियल के नवीनतम उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। एक्सपो 7 फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाली प्रदर्शनी का श्रीगणेश मुख्य अतिथि महापौर हरप्रीत कौर बबला और विशिष्ट अतिथि तरुणप्रीत सिंह सोंद कैबिनेट मंत्री, पंजाब के कर कमलों से हुआ। माइंड्स मीडिया मैनेजमेंट एंड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक इंदर ढींगड़ा और बी एस राणा ने बताया कि प्रदर्शनी में 250 से अधिक स्टालों पर 3000 के करीब नए उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। बता दें कि एक्सपो में देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियां भाग ले रही हैं। उन्होने कहा कि जो लोग अपने सपनों का घर बनाने और लेटेस्ट ट्रेंड व उत्पादों की जानकारी चाहते हैं, उनके लिए यह प्रदर्शनी बहुत उपयोगी साबित होगी। चूंकि शहर के प्रमुख उद्यमी और देश भर के जाने माने आर्किटेक्ट भाग ले रहे हैं।
प्रदर्शनी में शोकेस होने वाले उत्पादों व श्रेणियों में डेकोरेटिव लाइटिंग, बाथ, सेनेटरी, टाइल, सेफ्टी, सिक्योरिटी, होम, ऑटोमेशन , किचन, फर्नीचर, डोर, विंडो, एलीवेटर्स, इलेक्ट्रिकल, वायर, केबल, वाटर मैनेजमेंट, रूफिंग, हार्डवेयर, बिल्डिंग मैटीरियल, ग्लास, प्लंबिंग, पाइप, फिटिंग, सोलर सिस्टम, लैंडस्केप, गार्डन, फ्लोरिंग आदि प्रमुख हैं। प्रदर्शनी के अंतिम दिन अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के इनोवेटिव स्टाल्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

उपस्थित लोगों में निदेशक इंदर ढींगरा, मनजीत सिंह, बी.एस. राणा, इंजीनियर रवि जीत सिंह (कैप्टन इन चीफ क्लब एनपीसी ट्राइसिटी), गुरमीत सिंह कुलार (अध्यक्ष एफआईसीओ लुधियाना), एआर सुरिंदर बाघा (प्रधान एआर साकार फाउंडेशन), जगजीत सिंह, (अध्यक्ष क्रेडाई पंजाब), बलजीत सिंह (अध्यक्ष एमआईए मोहाली), जसज्योत सिंह (संस्थापक अध्यक्ष एफएएसए), राकेश सिंह और मनजीत, निदेशक माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड), दवेश मौदगिल पूर्व मेयर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments