सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल मे ग्रामीण हस्तकला विकास समिति द्वारा देश की बेहतरीन हथकरघा परंपराओं को एक बार फिर से नेशनल सिल्क एक्सपो के माध्यम से देखने का अवसर मिलेगा। 6 दिवसीय प्रदर्शनी 23 से आगामी 28 अप्रैल तक हिमाचल भवन में आयोजित की जा रही है। सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आगुंतको का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।प्रदर्शनी में आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, ओडिशा और अन्य सहित 14 हथकरघा-समृद्ध राज्यों के 150 से अधिक मास्टर बुनकरो और कारीगरों की कला को देखा जा सकता है। आगंतुकों को आगामी शादी और गर्मियों के मौसम के लिए रेशम और सूती साडिय़ों, कुर्तियों, डिजाइनर ड्रेस, ड्रेस मटेरियल, होम लिनन से लेकर फैशन ज्वेलरी तक डेढ़ लाख से अधिक हथकरघा उत्पादों की खरीदारी करने का मौका मिलेगा।
सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए एक्सपो के आयोजक जयेश कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य केवल साडिय़ां बेचना ही नहीं बल्कि प्रत्येक बुना पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस परंपरा, संस्कृति और शिल्प कौशल को दर्शाकर कारीगरों, डिजाइनरों और हथकरघा उद्योग व ग्रामीण बुनकरों को सीधा बाजार प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है ताकि बिचौलियों को खत्म करके प्रीमियम हथकरघा को सभी के लिए सुलभ बनाया जा सके।
ज्ञात रहे कि पोचमपल्ली इक्कत, कांजीवरम, टसर, चंदेरी, माहेश्वरी, गढ़वाल, मधुबनी प्रिंट और शानदार असम मुंगा सिल्क के विशेष संग्रह मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगें। कीमती किफायती दैनिक पहरावे से लेकर उत्तम दुल्हन के परिधानों के लिए प्रदर्शनी वन-स्टॉप गंतव्य है।