Friday, March 28, 2025
HomeBusinessसिटी ब्यूटीफुल मे फ़ेंज़ा एग्जिबिशन का एशिया लेबेक्स 2025 मेगा लेबोरेटरी शो

सिटी ब्यूटीफुल मे फ़ेंज़ा एग्जिबिशन का एशिया लेबेक्स 2025 मेगा लेबोरेटरी शो

चंडीगढ़। तीन दिवसीय एशिया लेबेक्स, प्रयोगशाला, विश्लेषणात्मक, माइक्रोबायोलॉजी, अनुसंधान और जैव प्रौद्योगिकी उपकरण, रसायन और उपभोग्य सामग्रियों पर सबसे बड़ी और समर्पित प्रदर्शनी का वीरवार को सिटी ब्यूटीफुल के सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में आगाज़ हुआ। मुख्य अतिथि संदीप जैन, एमडी, अकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड और अशोक विंडलास, अध्यक्ष और सह-संस्थापक, विंडलास बायोटेक ने प्रदर्शनी का श्रीगणेश किसा।

डॉ. डी. बिरदी, (निदेशक, प्री मीडियम फार्मास्युटिकल), डॉ. योगेंद्र सिंह (महाप्रबंधक, एक्यूइम्स ड्रग एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड), अमित चड्डा (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नेक्टर लाइफ साइंसेज लिमिटेड), संजीव महाजन (अध्यक्ष गुणवत्ता, इनोवा कैपटैब लिमिटेड), डॉ. नरेंद्र सिंह राव (मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी, सिंथिमेड लैब्स लिमिटेड), जावेद इमाम (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एरिस्टो फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड) जैसी हस्तियों ने शिरकत की।

सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए एशिया लेबेक्स के निदेशक जसपाल सिंह ने बताया कि सेमिनार विज्ञान उद्योग अनुसंधान और अनुप्रयोग क्षेत्र में नए, उत्साहजनक और भविष्य के विकास को प्रदर्शित करेगा, जो अकादमिक, फार्मास्युटिकल उद्योग, अनुसंधान संस्थानों सीआरओ के बहु-विषयक शोधकर्ताओं के लिए एक अद्भुत अवसर प्रदान करेगा।

ज्ञात रहे कि शो में मुख्य रूप से विश्लेषणात्मक उपकरण, क्रोमैटोग्राफी और स्पेक्ट्रोस्कोपी, जैव प्रौद्योगिकी, प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी, जीवन विज्ञान, प्रयोगशाला उपभोग्य वस्तुएं और रसायन, आणविक और नैदानिक निदान, नैनो प्रौद्योगिकी, परीक्षण और माप, निस्पंदन और शैक्षिक प्रयोगशाला उपकरण आदि शामिल हैं। सेमिनार लैबोटिका प्रेरणादायक वक्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों के बीच तालमेल के लिए सबसे अच्छा मंच रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments