Thursday, October 16, 2025
HomeNewsसीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों का...

सीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों का किया स्वागत

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। चंडीगढ़ भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) उत्तरी क्षेत्र ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है और कहा है कि ये सुधार प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने, अनुपालन को आसान बनाने और प्रमुख क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करने की बड़ी क्षमता रखते हैं।

श्रीमती अंजलि सिंह, चेयरपर्सन, CII उत्तरी क्षेत्र एवं एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, आनंद ग्रुप ने कहा की नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार अनुपालन को सरल बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार की सहजता को प्रोत्साहित करने की एक ऐतिहासिक पहल है। विनिर्माण क्षेत्र के लिए विशेष रूप से, ऑटोमोबाइल और उसके घटकों पर जीएसटी दरों में कमी आपूर्ति श्रृंखलाओं और छोटे विक्रेताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी और प्रतिस्पर्धात्मकता तथा दीर्घकालिक विकास को समर्थन देगी।

श्री पुनीत कौरा, डिप्टी चेयरपर्सन, CII उत्तरी क्षेत्र एवं प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सैमटेल एवियोनिक्स ने कहा:“ये सुधार उच्च-प्रौद्योगिकी और रक्षा-उन्मुख विनिर्माण के लिए सकारात्मक कदम हैं। इस गति को आगे बढ़ाते हुए, अनुसंधान एवं विकास (R&D) और स्वदेशीकरण को प्रोत्साहित करने पर निरंतर ध्यान भारत की आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व की यात्रा को और तेज करेगा।

सीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने आश्वस्त किया कि वह नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों के सुचारू कार्यान्वयन के लिए सरकारों और उद्योग हितधारकों के साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है और भारत की विकास यात्रा को गति देने हेतु क्षेत्र-विशेष समर्थन के लिए अपनी नीति-निर्माण पहल जारी रखेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments