Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsसीएलएफ लिटराटी- स्प्रिंग एडिशन 2025 का आयोजन 22 मार्च को

सीएलएफ लिटराटी- स्प्रिंग एडिशन 2025 का आयोजन 22 मार्च को

चंडीगढ़, मार्च 17 : जिस लिट फेस्ट का इंतजार साहित्यप्रेमी हमेशा करते हैं, उसी चंडीगढ़ लिट फेस्ट(सीएलएफ) लिटराटी- स्प्रिंग एडिशन 2025 का आयोजन चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी (सीएलएस) द्वारा 22 मार्च, 2025 को किया जा रहा है। सीएलएफ स्प्रिंग एडीशन का आयोजन सीआईआई हैडक्वार्टर, सेक्टर 31, चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे से किया जाएगा। ‘ए फेस्टिवल ऑफ आइडियाज’ थीम पर आधारित यह एक दिवसीय लिटरेरी फेस्ट नई सोच नए विचारों से सरोबार दिलचस्प और प्रेरक चर्चाओं, स्टोरी टेलिंग यानि किस्सागोई और रचनात्मक प्रेरणा के लिए लेखकों, कलाकारों और बुद्धिजीवियों को एक साथ लाएगा। लिट फेस्ट में सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है।

डॉ.सुमिता मिश्रा, फेस्टिवल डायरेक्टर, सीएलएफ लिटराटी, चेयरपर्सन सीएलएस और प्रसिद्ध कवियत्री डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि “लिटाराटी एक दशक से अधिक समय से साहित्य प्रेमियों का केंद्र रहा है। इस स्प्रिंग एडीशन के साथ, हमारा लक्ष्य लेखकों और पाठकों के बीच जुड़ाव को और भी गहरा और अटूट करना है।

द साइलेंट वॉरियर: लाइफ एज ए सोल्जर्स फैमिली में – स्वर्गीय ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह ‘टोनी’ लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्‌डर और बेटी आशना लिड्डर के साथ शक्ति और बलिदान पर एक भावपूर्ण बातचीत की योजना है। ब्रिगेडियर लिड्‌डर ने 2021 में भारतीय वायु सेना के एमआईएल एमआई-17 दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के साथ अपनी जान गंवा दी थी। गीतिका लिड्डर ने ‘आई एम ए सोल्जर्स वाइफ-द लाइफ एंड लव ऑफ टोनी लिड्डर’ नामक किताब भी लिखी है।

इसके अलावा, इस महोत्सव में एक्सक्लूसिव बुक लॉन्च भी होंगे, जिसमें प्रसिद्ध लेखकों की नई किताबों को प्रदर्शित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि सीएलएस पिछले 13 वर्षों से चंडीगढ़ लिट फेस्ट (सीएलएफ) का आयोजन कर रहा है। नवंबर में वार्षिक 2 दिवसीय लिटफेस्ट ‘सीएलएफ लिटराटी’ का आयोजन किया जाता है और आगामी वसंत में सीएलएफ लिटराटी – स्प्रिंग एडिशन के रूप में एक संक्षिप्त एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments