सीसीएटीएएक्स ने मांग की है कि नॉन-ऑडिट केस की तारीख 31 अक्टूबर तक, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट 30 नवंबर तक, ऑडिट केस 31 दिसंबर तक बढ़ाई जाए
सिटीन्यूज़ नॉउ
चण्डीगढ़। चंडीगढ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स टैक्सेशन एसोसिएशन (सीसीएटीएएक्स) ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से अपील की है कि आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीखें बढ़ाई जाएं। एसोसिएशन का कहना है कि इस बार टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स को समय पर फाइलिंग में कई मुश्किलें आ रही हैं।
एसोसिएशन ने बताया कि 20 अगस्त तक सिर्फ 3.35 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए हैं, जबकि पिछले साल 31 जुलाई तक यह संख्या 7.41 करोड़ थी। यानी करीब 55 प्रतिशत की कमी है, जबकि 15 सितंबर की डेडलाइन अब ज़्यादा दूर नहीं है। देरी की वजह आयकर पोर्टल पर लगातार गड़बड़ियों, आईसीएआई द्वारा नए रिपोर्टिंग फॉर्मेट और कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित होना बताया गया है।
सीसीएटीएएक्स ने मांग की है कि नॉन-ऑडिट केस की तारीख 31 अक्टूबर तक, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट 30 नवंबर तक, ऑडिट केस 31 दिसंबर तक और संशोधित व लेट रिटर्न की तारीख 31 मार्च 2026 तक बढ़ाई जाए। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बलविंदर सिंह और सचिव मनोज कोहली ने कहा कि यदि सरकार राहत दे तो टैक्सपेयर्स की दिक्कतें कम होंगी और रिटर्न की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।