सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: कोल सीके नायडू ट्रॉफी एलीट अंडर-23 मुकाबले में कर्नाटक ने चंडीगढ़ के खिलाफ पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। यह मुकाबला अलूर क्रिकेट स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर चंडीगढ़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कर्नाटक के बल्लेबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया।
दिन का खेल समाप्त होने तक कर्नाटक ने 2 विकेट पर 369 रन बना लिए थे। कर्नाटक की ओर से कार्तिकेय के पी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 गेंदों पर नाबाद 155 रन बनाए, जबकि ध्रुव प्रभाकर भी नाबाद 70 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे।

