सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में सीनियर मेन्स टीम और अंडर-23 टीम के बीच खेला गया मल्टी डेज़ अभ्यास मैच शनिवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबले में सीनियर टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना दबदबा बनाए रखा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ अंडर-23 टीम को सधी हुई सीनियर गेंदबाजी के सामने भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। रोहित धांडा (5/16) और निशुंक बिड़ला (3/5) की घातक गेंदबाजी के आगे अंडर-23 टीम 25.4 ओवर में महज 76 रन पर सिमट गई।इसके जवाब में सीनियर टीम ने 55.3 ओवर में 221 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कप्तान मनन वोहरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों में 80 रन बनाए और टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्हें शिवम भांबरी (42) का अच्छा सहयोग मिला, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया। अंडर-23 टीम की ओर से साहिल कुमार ने तीन विकेट झटके जबकि जसकीरत सिंह मेहरा को दो सफलताएं मिलीं।

