छात्रों को किया प्रेरित डॉ. ए.एस. किरण कुमार ने किया अगली पीढ़ी को प्रेरित
सिटीन्यूज़ नॉउ
मोहाली। चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस यूनिवर्सिटी, मोहाली में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ) के पूर्व चेयरमैन और महान वैज्ञानिक डॉ. ए.एस. किरण कुमार ने विशेष रूप से शिरकत की। डॉ. कुमार की यूनिवर्सिटी में इस विशेष यात्रा से कैंपस का माहौल ज्ञान, सकारात्मकता और प्रेरणा से रोशन हो गया।
उनकी यह उपस्थिति छात्रों और फैकल्टी दोनों के लिए एक यादगार पल साबित हुई।इस दौरान डॉ. किरण कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने 50 मिनट के भाषण में भारत की अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियों, चुनौतियों और विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा इंजीनियरों के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में बात की।
सी जी सी यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्श धालीवाल ने डॉ. कुमार का स्वागत करते हुए भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. किरण कुमार का भाषण सुनना केवल भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में जानना नहीं था, बल्कि यह देखना भी था कि कैसे लगन और दूरदर्शिता एक राष्ट्र की सोच को बदल सकती है। श्री धालीवाल ने कहा कि यह सत्र हमारे छात्रों के लिए एक प्रेरणा से बढ़कर था, यह एक याद दिलाता है कि उनकी अपनी यात्राएँ भी इतिहास पर एक छाप छोड़ सकती हैं।
इस दौरे के दौरान डॉ. कुमार ने कैंपस के शिक्षाविदों के साथ भी एक बैठक की। इसमें अनुसंधान और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई महत्वपूर्ण अवसर सामने आए। इस दौरे के साथ ही यूनिवर्सिटी के कैंपस को और अधिक ए आई सक्षम बनाने और छात्रों को उनके शैक्षिक व पेशेवर विकास के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।