Wednesday, January 28, 2026
HomeBusinessLifestyleसुन्दर जेवेल्लेर्स 35 ने खुशियों की सौगात ‘सबसे सुंदर उत्सव’ का लकी...

सुन्दर जेवेल्लेर्स 35 ने खुशियों की सौगात ‘सबसे सुंदर उत्सव’ का लकी ड्रा निकले

तीन विजेताओं को मिली लक्ज़री कारें

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। त्योहारों की रौनक बढ़ानी हो या अपनों को अनमोल तोहफा देकर अपने प्यार का इज़हार करना हो—सुंदर ज्वैलर्स, सुंदर स्टर्लिंग और सुंदर एम्पोरियम वर्षों से ग्राहकों के जीवन के हर खास पल को यादगार बनाते आ रहे हैं।

इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ‘सबसे सुंदर उत्सव 2025’ का भव्य समापन रविवार को किया गया, जिसमें लकी ड्रा के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई और इस वर्ष लकी ड्रा मे तीन भाग्यशाली रहे– महिंद्रा एसयूवी की विजेता बनीं डॉ. स्वेथा (कूपन नं. 44424), निसान कार की विजेता आशा मौदगिल (कूपन नं. 57393), निसान कार की तीसरी विजेता गनीव कौर (कूपन नं. 29812)विजेताओं ने खुशी-खुशी अपनी नई कारों की चाबियां ग्रहण कीं और सुंदर ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मेंश्री संजीव कालरा, आईपीएस, स्पेशल डीजीपी-कम-कमांडेंट जनरल, पंजाब होम गार्ड्स एवं डायरेक्टर, सिविल डिफेंस, पंजाब उपस्थित रहे, जब की और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में विजेताओं को कारों की चाबियां सौंपी गईं और इस पल को हमेशा के लिए यादगार बनाया गया।

मोहाली में भव्य नए शोरूम का शुभारंभ अगस्त मे किया था I सुंदर ग्रुप ने अपनी पहुंच का विस्तार करते हुए सेक्टर-62, एचएलपी गैलेरिया, मोहाली में तीन मंजिला भव्य शोरूम की शुरुआत की है। यहां लाइट लक्स ब्रांड के नैचुरल डायमंड्स और करिज्मा कलेक्शन में आईजीआई सर्टिफाइड लैब ग्रोन डायमंड्स उपलब्ध हैं।

सुंदर ग्रुप के निदेशक महेंद्र खुराना और हरजिंदर खुराना ने ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘सबसे सुंदर उत्सव’ केवल एक शॉपिंग फेस्टिवल नहीं, बल्कि ग्राहकों के साथ एक भावनात्मक रिश्ता है। उन्होंने कहा कि सुंदर ग्रुप केवल एक ब्रांड नहीं, बल्कि हर परिवार का हिस्सा है। उन्होंने सभी ग्राहकों को लकी ड्रा में भाग लेने के लिए धन्यवाद देते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments