Tuesday, August 5, 2025
HomeNewsसुरिंदर वर्मा डब्ल्यूजेआई के सलाहकार नियुक्त

सुरिंदर वर्मा डब्ल्यूजेआई के सलाहकार नियुक्त

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़ : वरिष्ठ पत्रकार सुरिंदर वर्मा को वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेआई) के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी द्वारा चण्डीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश क्षेत्र का सलाहकार नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि सुरिंदर वर्मा पूर्व में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र में कदम रखा और नमस्ते-नमस्ते रीडर्स अलर्ट नामक अखबार तथा इन्वेस्टर्स अपडेट और कंज्यूमर्स पावर नामक दो पत्रिकाएं शुरू कीं तथा बाद में प्रिंट मीडिया से सोशल मीडिया की ओर रुख करते हुए समाचार वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनल शुरू किए जिन्हें पत्रकारिता जगत में काफी सराहना और पहचान मिली।अपने उत्कृष्ट योगदानों के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त किया गया, जिनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नेशनल मीडिया कंफेडरेशन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स व सलाहकार, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ शामिल हैं।

इसके साथ ही उन्हें कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। डब्ल्यूजेआई की बैठक में डॉ. विनोद शर्मा (चंडीगढ़ संयोजक) और वीना पाठक (हिमाचल प्रदेश संयोजक) सहित कई अन्य सदस्य प्रेम विज, परवीन कुमार और सुशील कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

बैठक की अध्यक्षता संजय उपाध्याय ने की और संचालन संजय सक्सेना ने किया। सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले समय में सदस्यता अभियान शुरू करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments