सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से आज यहां सेक्टर 44 स्थित सूद भवन में 10वां रक्त दान शिविर लगाया गया। इंडियन डेंटल एसोसिएशन मोहाली के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सेक्टर 32 की टीम ने शिविर का संचालन किया।
शिविर का उद्घाटन श्रीमती रवनीत कौर, एच ओ डी, डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन, सेक्टर 32 चंडीगढ़ तथा श्री अश्वनी सूद, अध्यक्ष, सूद सभा के द्वारा किया गया। इस मौके पर सूद बिरादरी सहित अन्य लोगों ने रक्त दान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर के दौरान 133 यूनिट खून एकत्र किया गया।
सूद सभा चंडीगढ़ के प्रेस सचिव श्री सचिन सूद तथा मुकेश सूद ने बताया कि इसके अलावा सूद सभा ट्राइसिटी चंडीगढ़ में रह रहे सूद बिरादरी के उत्थान और उनकी समस्याओं को लेकर कार्य करती आ रही है। इसके साथ ही अन्य समाजिक कार्य भी समय-समय पर किए जाते हैं। आज मौसम खराब होने के बावजूद भी लोगों में रक्त दान करने का जोश देखने को मिला।
सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री अश्वनी सूद, जनरल सेक्रेटरी श्री सुधीर सूद और वित्त सचिव श्री खुशविंद्र सूद सहित अन्य पदाधिकारियों ने रक्त दान करने वालों का हौसला बढ़ाया और उनके इस नेक कार्य को लेकर धन्यवाद किया।