Wednesday, October 15, 2025
HomeEntertainmentसेक्टर 23 में रामलीला के चौथे दिन राम जी का वनवास वाला...

सेक्टर 23 में रामलीला के चौथे दिन राम जी का वनवास वाला सीन दिखाया गया

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। सेक्टर 23 में जागृति रामलीला कमेटी के चौथे दिन राम को वनवास का सीन दिखाया गया। इससे पूर्व में केकई और मंथरा की वार्तालाप दिखाई गई जिसमें मंथरा केकई को अपने पुत्र भरत को राजगद्दी दिलाने के लिए उकसाती है। तत्पश्चात केकई राजा दशरथ के समक्ष अपनी मांग रखती है जिसके अनुसार उसे राम के लिए 14 वर्षों का बनवास और अपने पुत्र भरत के लिए राज सिंहासन चाहिए।

इसके बाद जब राम को यह फैसला सुनाया जाता है तो वह प्रेमपूर्वक इसे ग्रहण कर लेता है। और इसलिए माता सीता भी अपने पति के साथ वनों मे जाने की जिद करती है। यह सब सुनकर लक्ष्मण भी भड़क जाता है और साथ चलने की जिद करता है। और इस प्रकार राम, सीता और लक्ष्मण वनों को प्रस्थान करते हैं।

दशरथ के रूप में आर. एस. वर्मा, केकई के रूप में मीनाक्षी, राम के रूप में हिमांशु और माता सीता के रूप में सोनिका भाटिया ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments