Tuesday, September 2, 2025
HomeNewsसेक्टर-24/37 राउंडअबाउट का नाम भगवान वाल्मीकि चौक रखने की मांग, डीसी को...

सेक्टर-24/37 राउंडअबाउट का नाम भगवान वाल्मीकि चौक रखने की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन

सिटीन्यूज़ नॉउ

चण्डीगढ़। शहर में लंबे समय से चली आ रही मांग को उस समय और मजबूती मिली, जब भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी ने उपायुक्त निशांत यादव से मुलाकात कर सेक्टर-24/37 के राउंडअबाउट का नाम भगवान वाल्मीकि चौक रखने की आधिकारिक मांग उठाई। कमेटी के चेयरमैन विकास की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कमेटी के पूर्व चेयरमैन समदर्श वैद (जोसफ), मौजूदा प्रधान महासचिव ओम पाल सिंह चावर और प्रदीप गौतम भी मौजूद रहे।पूर्व चेयरमैन समदर्श वेद जोसफ और शोभायात्रा कमेटी के चेयरमैन विकास कुमार ने डीसी के समक्ष स्पष्ट किया कि भगवान वाल्मीकि न केवल महान संत और कवि रहे हैं, बल्कि उन्होंने समाज को समानता, न्याय और भाईचारे का संदेश दिया। इसलिए उनके नाम पर राउंडअबाउट का नामकरण करना ऐतिहासिक कदम होगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

शहर के कई सामाजिक संगठन और धार्मिक संस्थाएं भी खुलकर इसका समर्थन कर रही हैं। उनका कहना है कि यह नामकरण समाज में भगवान वाल्मीकि जी के योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व चेयरमैन समदर्श वेद जोसफ का कहना है कि यदि प्रशासन से मंजूरी मिलती है तो इसे एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में मनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments