सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़: वार्ड नंबर 23 की पार्षद प्रेम लता ने सेक्टर-35 स्थित टोपियरी पार्क में क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सार्वजनिक शौचालय का शिलान्यास किया। पार्क में सुबह-शाम सैर करने आने वाले लोगों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों को शौचालय की कमी के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था।
पार्षद प्रेम लता ने कहा कि क्षेत्रवासियों की इस प्रमुख मांग को ध्यान में रखते हुए शौचालय निर्माण का कार्य आज से प्रारंभ कर दिया गया है। इससे पार्क आने वाले आगंतुकों को बड़ी राहत मिलेगी और पार्क की सुविधाएं और बेहतर होंगी।
इस अवसर पर पार्षद प्रेम लता के साथ एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अश्विनी, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, श्री परमजीत धालीवाल, पुरुषोत्तम सिंह, सेवा सिंह, गुरसेवक सिंह, जगतार सिंह,राजेश राय, मांगी लाल चरणजीत कौर, पम्मी बेदी, सरोज, सर्वजीत, एडवोकेट मनजीत,हेमा, श्रीमती संधू, श्रीमती बेदी तथा अन्य गणमान्य निवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

