मोमबत्ती की रोशनी की सूक्ष्म चमक से लेकर सूर्योदय की चमक तक दिखेंगी जीवंत
सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़ / मंगलवार को सिटी ब्यूटीफुल के सोनी सेन्टर एक्स इंक में सोनी के ब्रांच मैनेजर अश्वनी चौधरी और ओनर संजय जैन द्वारा सोनी के 98 इंच का ब्राविया 5 टीवी लॉन्च किया गया।
सिटीन्यूज़ नॉउ से जानकारी सांझा करते हुए अश्विनी चौधरी ने बताया कि 98 इंच का ब्राविया 5 मिनी एलईडी टीवी बड़े स्क्रीन और थिएटर जैसा होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस टीवी का एडवांस्ड एक्सआर एआई प्रोसेसर आर्टिफिशियल और कॉग्निटिव इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके कंटेंट और सिग्नल को नेचुरल प्रोसेस करके रियलिस्टिक अनुभव देगा। इसकी बैकलाईट मास्टर ड्राईव बेहतर कंट्रास्ट और डिटेल्ड डायनेमिक रेंज प्रदान करती है।
बता दें कि ब्राविया 5 टीवी डोल्बी विजि़न व डोल्बी एटमॉस और 3डी स्पैटियल साउंड घर पर ही सिनेमाघर जैसा एक्सपीरिएंस देगा। इसका 120एचजैड़ रिफ्रेश रेट, एक्सआर एआई प्रोसेसर और वाइड डायनेमिक रेंज 4के रिजॉल्यूशन और डोल्बी एटमॉस साउंड ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 6,00,000/- रुपये की कीमत वाला यह मॉडल प्रीमियम बड़े स्क्रीन वाले टेलीविजन बाजार मे एक अलग पहचान रखता है। यह मॉडल कंपनी के सभी ऑफिशियल स्टोर्स प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स आउटलेट्स और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
सोनी सेन्टर एक्स इंक के ओनर संजय जैन ने बताया कि कंपनी लॉन्च के साथ तीन साल की फुल वारंटी, सलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 25,000 रुपये तक का कैशबैक और 19,995 रुपये प्रति महीना फिक्स्ड इएमआई जैसे ऑफर्स भी दे रही है। उन्होने कहा कि जहां इसका 3डी स्पैटियल साउंड घर पर ही सिनेमाघर जैसा एक्सपीरिएंस देगा वहां यह ओटीटी क्वालिटी भी बेहतर बनाएगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस टीवी में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और चार एचडीएमआई पोर्ट मौजूद हैं। यूजर्स के लिए दो यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं।