सिटीन्यूज़ नॉउ
चंडीगढ़। वीरवार को सिटी ब्यूटीफुल की दो महिलाओं – बानी चीमा और गीतांजलि गुप्ता ने अपने ब्रेन चाइल्ड – द कॉमन टेबल (टीसीटी) प्लेटफॉर्म का श्रीगणेश किया। बानी और गीतांजलि दोनों ही अपने देश मे कुछ करने के अपने जुनून को उड़ान देने के लिए अमेरिका से भारत लौटी हैं। टीसीटी के लॉन्च के अवसर पर पूर्व मिस इंडिया-अमेरिका लीना गुप्ता की पहली पुस्तक ‘एंकर विदिन’ को भी रिलीज़ किया गया।
‘ब्रेकिंग बैरियर्स’ साइडलाइन्स का मुख्य आकर्षण पूर्व मिस इंडिया-अमेरिका, जाने मानी ट्रांसफॉर्मेशनल लाइफ कोच और अब पेंगुइन-पब्लिशड लेखिका लीना गुप्ता रहीं। लीना टीसीटी के बैनर तले लाई गई पहली चेंजमेकर हैं। बानी और गीतांजलि ने टीसीटी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की; लीना ने अपनी पुस्तक में शामिल कई पहलुओं की जानकारी दी।
ज्ञात रहे कि बानी एक भारतीय अमेरिकी आंत्रप्रेन्योर हैं। सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत के दौरान कॉमन टेबल की सह-संस्थापक बानी ने को बताया कि चंडीगढ़ में निहित लेकिन अपने दृष्टिकोण में वैश्विक, टीसीटी का इरादा भारत ही नही बल्कि दुनिया भर के इनोवेटर्स, आंत्रप्रेन्योर्स और थॉट लीडर्स के बीच क्यूरेटेड इवेंट्स, विषय आधारित वर्कशॉप्स और सार्थक विचारों के आदान-प्रदान की मेजबानी करना है। बानी एक एनजीओ- चीमा ट्रस्ट चलाती हैं, जो दृष्टिबाधित के लिए समर्पित है।
गीतांजलि एक पूर्व सर्टीफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (सीपीए) और ग्लोबल फाइनेंशियल एनालिस्ट हैं। गीतांजलि सोशल आंत्रप्रेन्योरशिप हैं। गीतांजलि ने ‘सिलाई विलाई’ की भी स्थापना की है- जो आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को बाजार में अपने तैयार किए गारमेंट्स के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करवाता है।
टेडएक्स स्पीकर और आर्ट ऑफ लिविंग की सीनियर इंटरनेशनल फैकेल्टी मेंबर व ब्यूटी पेजेंट लीना गुप्ता को विटिलिगो डायग्नोज़ से उनकी ज़िन्दगी बिखर गई । अधिकांश लोग ऐसी स्थिति को अभिशाप मानते है लेकिल लीना ने सभी मुश्किलों का सामना करते हुए मजबूत प्रतिभा बनकर मिसाल कायम की। लीना ने कहा कि मेरी किताब ‘एंकर विदिन’ ऐसे सभी लोगों के लिए एक ‘गो-टू’ किताब है, जो शायद कभी-कभी जीवन से हार मान लेने के बारे में सोचते हैं।