2100 से अधिक स्कूली छात्रों और स्टाफ ने होंडा के प्रशिक्षित रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर की अगुवाई में अभियान में हिस्सा लिया
सिटीन्यूज़ नॉउ
बठिंडा । आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एपी इंटरनेशनल स्कूल और गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बठिंडा में आज होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई ) ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया । 2100 से अधिक स्कूली छात्रों और स्टाफ ने होंडा के प्रशिक्षित रोड सेफ्टी इंस्ट्रक्टर की अगुवाई में अभियान में हिस्सा लिया।कैंपेन को गेम, क्विज़, टू-व्हीलर सेफ्टी सेशंस, ट्रैफिक रूल्स और जिम्मेदार रोड बिहेवियर जैसी इंटरएक्टिव लर्निंग एक्टिविटीज से डिजाइन किया गया।
छात्रों ने हेलमेट पहनने का सही तरीका सीखने से लेकर ब्लाइंड स्पॉट्स को समझने तक सुरक्षित और सतर्क राइडिंग का हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस लिया।सड़क सुरक्षा को केवल नियम और पेनल्टी से आगे बढ़ाकर एक लाइफ़ स्किल के रूप में प्रस्तुत किया गया।यह पहल एचएमएसआई के बड़े प्रयास का हिस्सा है।
एचएमएसआई का मानना है कि अगर सोच में बदलाव आता है, तो उसका रियल इफ़ेक्ट परिवार, दोस्तों और समुदाय तक पहुँचता है। यह सिर्फ एक इवेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विचार बोने की कोशिश है कि सड़क सुरक्षा कोई वन-टाइम लेसन नहीं, बल्कि एक लाइफ़लोंग हैबिट है।