पंचकूला/ स्कोर मोर अबेकस अकादमी और अमरावती विद्यालय, पंचकूला के विद्यार्थियों ने आज भारत माता के सम्मान की रक्षा का संकल्प लेकर भारतीय स्वतंत्रता सप्ताह की शुरुआत की। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने एक-दूसरे को तिरंगे के बैंड पहनाकर भारत माता की जय कही।
महापौर कुलभूषण गोयल के पुत्र मयंक गोयल ने भारत माता के रूप में सजी नियति गर्ग को तिलक लगाकर पहली शपथ ली, जिन्होंने उन्हें प्रतीकात्मक राखी बाँधी।अवसर था बॉब वंडरकिड प्रतियोगिता का, जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों ने तार्किक क्षमता और मानसिक गणित के साथ-साथ त्वरित लिखावट से संबंधित प्रश्नों को हल किया।
पंचकूला के 320 से अधिक विद्यार्थियों ने केजी से कक्षा 8वीं तक के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों वाली इस राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कोर मोर अबेकस अकादमी की निदेशक संगीता चांदगोठिया के अनुसार, परिणाम 14 सितंबर को घोषित किए जाएँगे।