Tuesday, October 14, 2025
HomeSportस्ट्राइकर्स की रोमांचक जीत, बैशर्स का दमदार प्रदर्शन चंडीगढ़ प्रीमियर लीग टी20...

स्ट्राइकर्स की रोमांचक जीत, बैशर्स का दमदार प्रदर्शन चंडीगढ़ प्रीमियर लीग टी20 में

सिटीन्यूज़ नॉउ

चंडीगढ़। चंडीगढ़, कैपिटल स्ट्राइकर्स ने अल्ट्रुइस्टियन को 4 विकेट से हराकर चंडीगढ़ प्रीमियर लीग टी20 के लो-स्कोरिंग मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मैच में 107 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर्स एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन स्कोरबोर्ड पर 71/6 होने के बाद दबाव में आ गए। इसके बाद करन कैला (नाबाद 25 रन, 22 गेंद) और विकेटकीपर अर्जित सिंह (नाबाद 17 रन, 14 गेंद) ने संयम भरी साझेदारी करते हुए टीम को 17.4 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इससे पहले, अल्ट्रुइस्टियन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन पूरी टीम 19.1 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज़ संचित साहू ने 42 गेंदों पर जुझारू 52 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। स्ट्राइकर्स की ओर से जसकीरत सिंह मेहरा (3/12) और करन कैला (3/14) ने तीन-तीन विकेट लेकर अल्ट्रुइस्टियन की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी।

दिन के पहले मुकाबले में, पंचकूला बैशर्स ने तालनोआ टाइगर्स को 6 विकेट से मात दी। टाइगर्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18.2 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अभिषेक सिंह ने मात्र 20 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें पांच छक्के शामिल थे। बैशर्स के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां अभिषेक सैनी (2/21), तरनप्रीत सिंह (2/23) और तनमय लटका (2/25) ने दो-दो विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बैशर्स ने कप्तान अंकित कौशिक (नाबाद 60 रन, 37 गेंद, 4 छक्के, 3 चौके) की कप्तानी पारी की बदौलत 17 ओवर में आसानी से जीत दर्ज की। उन्हें तरनप्रीत सिंह (23 रन नाबाद, 22 गेंद) का बेहतरीन साथ मिला। दोनों के बीच 81 रनों की मैच जीताऊ साझेदारी हुई जिसने टीम को आसान जीत दिलाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments