Friday, October 17, 2025
HomeNewsस्वदेशी स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत संकल्प यात्रा कालका से शुभारम्भ

स्वदेशी स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत संकल्प यात्रा कालका से शुभारम्भ

पुष्पवर्षा से जगह जगह हुआ स्वागत स्वदेशी संकल्प क्रिएटिव रथ और स्वदेशी झंडा, बैनर इत्यादि सामग्री से पूरा कालका स्वदेशीमय हो गया

सिटीन्यूज़ नॉउ

कालका : स्वदेशी स्वावलम्बी भारत अभियान संस्था द्वारा स्वदेशी संकल्प यात्रा का विधिवत शुभारम्भ श्री काली माता मंदिर, कालका से हुआ जिसमें बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थीगण, मातृ शक्ति और सहयोगी संस्थाओं के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

यात्रा का मुख्य आकर्षण स्वदेशी संकल्प रथ, विवेकानंद स्कूल द्वारा बनाया गया। क्रिएटिव रथ और हर किसी के हाथ में स्वदेशी झंडा, बैनर इत्यादि सामग्री से पूरा कालका स्वदेशीमय हो गया। संस्था के उत्तर भारत समन्वयक डॉ. राजेश गोयल ने सबका मार्गदर्शन किया व कालका की विधायक शक्ति रानी, डॉ . रवि बिंदल व टीएन सैनी ने सबसे स्वदेशी अपनाने का आग्रह करते हुए स्वदेशी संकल्प करवाया।

इस मौके पर त्रिप्रांतीय संगठक विनय शर्मा, स्वर्णिम भारत वर्ष फाउंडेशन के केंद्रीय सचिव मोहित गोयल, कुलदीप पुनिया, चेयरमैन नगर परिषद कालका कृष्ण लांबा, अरुण गर्ग, हरीश मोंगा, बीमू राव, मयूर प्रताप, नरेंद्र डाबला, विजय कालिया, विनीत वर्मा, वरुण गर्ग, अमित, रंजीत राणा व विनोद सवर्णी समेत अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments